योगी कैबिनेट मीटिंग में किसानों को बड़ा तोहफा, 20 रुपए बढ़ा गन्ना मूल्य, जानें अहम फैसले

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों को मूल्य वृद्धि का तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को गन्ना मूल्य वृद्धि के साथ 17 अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। गन्ना मूल्य 20 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गन्ना मूल्य वृद्धि तीनों श्रेणियों पर होगी। मौजूदा समय 350 रुपए प्रति कुंतल गन्ना मूल्य दिया जा रहा है। अब किसानों को 370 रुपए प्रति कुंतल मूल्य दिया जाएगा।

गन्ना मंत्री ने बताया कि आज योगी सरकार ने गन्ना मूल्य 370 रुपए (अगैती) कर दिया है। 2200 करोड़ किसानों के खाते में अतिरिक्त जाएगा। पिछली सपा सरकार में 5 साल मे केवल 25 रुपए बढे। योगी सरकार में 6 साल में 55 रुपए बढ़े। 40 प्रतिशत गन्ने की ढुलाई होती है। इसमें 45 पैसे ढुलाई बढाई है। इस पर किसानों पर केवल 49 करोड़ का व्यय भार बढेगा। वर्तमान सत्र में 120 मिल चल रही हैं। 40 मिल साप्ताहिक भुगतान कर रही है।

सीएम योगी की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में निजी क्षेत्र के जेएसएस विश्वविद्यालय नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विश्वविद्यालय लखनऊ, शारदा विश्वविद्यालय आगरा में खोलने संबंधी प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई है। इसमें घाटे में चल रही मेट्रो रेल को राहत देने के लिए इसकी संपत्तियों को गृह कर, सर्विस चार्ज, जल कर, विज्ञापन शुल्क, पार्किंग शुल्क से छूट देने संबंधी प्रस्ताव रखे गए है। उत्तर प्रदेश सेमी कंडक्टर नीति-2024 का प्रस्ताव पास हो गया।

इन प्रस्तावों पर मुहर

गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ अब गन्ना का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जायेगा पिछ्ले छ वर्षो मे अब तक 55 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है,वर्तमान सत्र में किसानो का 86 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है-

अयोध्या के एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम का प्रस्ताव पास

अग्निशमन सेवा अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ

चौरी-चौरा के नाम पर मुंडेरा नगर पंचायत का नाम का प्रस्ताव पास

उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को राज्य स्थानीय कर, संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज, जलकर, विज्ञापन कर और पार्किंग शुल्क में छूट का प्रस्ताव पास हुआ

तीन निजी विश्वविद्यालय- जेएसएस विवि नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विवि लखनऊ, शारदा विवि आगरा की स्थापना और आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग से भूमि का पीएसी को निशुल्क हस्तांतरण संबंधित प्रस्ताव पास

नगर विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली भूमि के परिवर्तन उत्तर प्रदेश लघु एवं सूक्ष्म मध्यम की इकाई लगाने पर किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा,प्रस्ताव पास

इसके अतिरिक्त प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी गई

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper