राजश्री संस्थान में नई शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित कान्फ्रेंस का समापन
बरेली , 07 अगस्त। राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली में चल रही दो दिवसीय कान्फ्रेंस नई शिक्षा नीति 2020 – ए न्यु जर्नी फॉर लर्निंग का कल समापन हो गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरेली के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह एवं संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल रहे। दो दिवसीय कान्फ्रेंस में प्रस्तुत शोध पत्रों में लगभग 60 शोध पत्र रूहेलखंड क्षेत्र के प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया की आधुनिक परिवेश में नई तकनीकी के साथ अध्ययन व अध्यापन में नई शिक्षा नीति 2020 में लागू प्रावधान बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे। संस्थान के चेयरमैन ने अपने भाषण में बताया कि विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत किसी भी डिग्री में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स जैसे प्रावधानों से रोजगार के ज्यादा विकल्प प्राप्त होंगे । इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तुतीकरण में संजय सिंह राजेंद्र प्रसाद, अभिषेक भटनागर, संगीता लालवानी आदि शोध छात्रों के शोध पत्र सराहनीय रहे।
कान्फ्रेंस में शोध प्रस्तुत करने बाले प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित गरिमामयी लोगों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता दिनेश कुमार सिंह एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से प्रोफेसर कीर्ति प्रजापति, निदेशक शैक्षणिक डॉ अनिल कुमार, डीन डॉ साकेत अग्रवाल, निदेशक शोध एवं विकास डॉ पंकज कुमार शर्मा , रजिस्ट्रार दुष्यंत माहेश्वरी , प्राचार्य संजय सिंह , अभिषेक भटनागर, प्रेमपाल सिंह,राजेंद्र प्रसाद आदि रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट