एमएसएमई सेक्टर में पर्यावरण सुधार हेतु उपायों को प्रोत्साहन हेतु वित्तीय सुविधाएं लाभार्थियों को करायी जायेंगी उपलब्ध

बरेली, 07 अगस्त। उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों की स्थापना को प्रोत्साहन करने एवं पूंजी निवेश को आकर्षित करने तथा अधिकाधिक रोजगार सृजन हेतु व्यापक स्तर पर नयी एम0एस0एम0ई0 इकाईयों की स्थापना व पूर्व में स्थापित इकार्ठयों के विस्तारीकरण/विविधीकरण को प्रोत्साहित करने एवं नीति के अन्तर्गत अनुमन्य अन्य वित्तीय प्रोत्साहनों हेतु उ0प्र0 सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 द्वारा प्रख्यापित की गयी है। उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 की क्रियान्वयन योजना के माध्यम से नीति में अनुमन्य निम्नलिखित पूॅजीगत सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी, अवस्थापना ब्याज सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, एमएमएमई सेक्टर में गुणवत्ता सुधार को प्रोत्साहन तथा एमएसएमई सेक्टर में पर्यावरण सुधार हेतु उपायों को प्रोत्साहन हेतु वित्तीय सुविधायें लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जायेंगी। अधिक जानकारी के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के सहायक प्रबन्धक श्री कौशल श्रीवास्तव मो0नं0 8447142678 पर कार्यालय कार्यदिवस में प्रातः 11.00 बजे से शायं 05ः00 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानकारी प्रभारी उपायुक्त उद्योग श्रीमती अर्चना पालीवाल ने दी है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper