प्रशिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के जॉच करने की ठीक विधि के बारे में किया गया प्रशिक्षित

बरेली, 10 फरवरी। परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कल सेवा लाइफ फाउण्डेशन के सहयोग से विकास भवन स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश सड़क दुर्घटना जॉच योजना-2023 के अन्तर्गत मण्डल के चारों जनपद बरेली, बदायॅू, पीलीभीत व शाहजहॉपुर के परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवा लाइफ फाउण्डेशन प्रशिक्षकों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों एवं सड़क दुर्घटना घटित होने के बाद दुर्घटना के कारणों के बारे में जॉच किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित प्राथमिक उपचार दिये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई और सड़क दुर्घटना रोड इंजीनियरिंग के महत्व को समझाया गया कि यदि दुर्घटना सड़क डिजाइनिंग के कमी के कारण होती है तो रोड सेफ्टी ऑडिट करके रोड डिजाइनिंग में परिवर्तन करा दिया जायें, जिससे भविष्य में उसी स्थान पर पुनः दुर्घटना न हो। सड़क दुर्घटना जॉच योजना-2023 के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना के जॉच हेतु प्रत्येक जनपद में जनपद स्तरीय क्रैश इन्वेस्टीगेशन जॉच समिति का गठन किया गया है, जिसमें यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारी सदस्य है। सड़क दुर्घटना में तीन से अधिक मृत्यु होने पर अपनी जिलाधिकारी के माध्यम से परिवहन आयुक्त को जॉच आख्या प्रेषित की जाती है। प्रशिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के जॉच करने की ठीक विधि के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। इसके साथ-साथ उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गयी और उपस्थित अधिकारियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनेश कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), शिवराज सिंह पुलिस अधीक्षक(यातायात), राजेश कर्दम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), संदीप कुमार जायसवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), श्री शान्ति भूषण पाण्डेय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) शाहजहॉपुर, वीरेन्द्र सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) पीलीभीत, अम्बरीश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) बदायॅू, लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper