जिला गजेटियर समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 06 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला गजेटियर समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त विभागों द्वारा जो भी गजेटियर हेतु मैटर भेजा जाए वह एमएस वर्ड में तैयार कर जिला गजेटियर विभाग, उ.प्र. की ई-मेल  districtgazetteerdepartment.com पर भेजा जाये। उन्होंने कहा कि जिला गजेटियर का एक मॉडल ड्राफ्ट तैयार किया जाना है, जिसके आधार पर बरेली जनपद का गजेटियर तैयार किया जायेगा। उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें तथा 01 माह के अन्दर अपने-अपने विभाग का गजेटियर तैयार कर लें।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी(वि/रा) को निर्देश दिये कि इसकी लगातार बैठक करायी जाये। जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु 11 अध्यायों की प्रश्नावली तैयार की गयी है जिन पर जनपद स्तर पर सूचनायें संकलित कराकर जिला गजेटियर अभिलिखित कराया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चौधरी, वनाधिकारी समीर कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper