न्यायिक कार्य के प्रथम दिन जिला मजिस्ट्रेट ने पांच लोगों को गुंडा एक्ट के तहत किया जिला बदर

बरेली, 06 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने कल आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत, न्यायिक कार्य के प्रथम दिन पांच लोगों को उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत जिला बदर किया।
आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत वाद संख्या 202112130001795 सरकार बनाम शराफत पुत्र शालिया निवासी ग्राम रजपुरा थाना बहेडी, वाद संख्या 202312130001288 सरकार बनाम इकबाल अहमद पुत्र रियातुला निवासी ग्राम खिरना थाना बहेड़ी, वाद संख्या 202012130001092 सरकार बनाम तसलीम पुत्र झल्लन निवासी ग्राम सैदपुर खजुरिया थाना बिथरीचैनुपर, वाद संख्या 201912130001239 सरकार बनाम कामिल उर्फ छोटे पुत्र शेर मौहम्मद निवासी ग्राम सैदपुर खजुरिया थाना बिथरीचैनुपर, वाद संख्या 202212130000477 सरकार बनाम तसब्बर पुत्र वसीर अहमद निवासी ग्राम चन्दपुर थाना बिथरीचैनपुर जनपद बरेली को जिला बदर किया गया।
उक्त सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी जनपद के सदभाव व सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेंगा तो उपद्रवियों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां की जाती रहेंगी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper