सोनभद्र में 2023-24 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजनान्तर्गत स्वरोजगारपरक चार माह के सामूहिक प्रशिक्षण के लिए तकनीकी ट्रेडों में नियमानुसार आवेदन आमंत्रित

सोनभद्र,प्र0 उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र श्री आर0पी0 गौतम ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष-2023-24 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजनान्तर्गत स्व0 रोजगारपरक चार माह के सामूहिक प्रशिक्षण के लिए तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए 8 पास एवं गैर तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए लिखने पढ़ने का ज्ञान होना जरूरी है, ऐसे प्रशिक्षार्थियों के चयन के लिए जनपद सोनभद्र के लिये टेलरिंग एवं कम्प्यूटर ट्रेडो के लिए आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित है। जो विभाग के पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अवगत कराना है कि आफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। इसमें 18 से 45 वर्ष तक के अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक युवतियाॅ आवेदन कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर उसकी हार्ड कापी कार्यालय में 25 अगस्त, 2023 तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के किसी भी कार्यदिवस में श्री अजीत सिंह, सहा0 प्र0 मो0 नं0-6306233232 एवं श्री चन्द्र प्रकाश पटेल सहा0 प्र0 मो0 नं0-9648370157 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper