राज्य मंत्री के आदिवासी – ग्रामीणों की खुली पंचायत से लौटने के बाद आदिवासियों की पिटाई मामले में रेंजर, वन दरोगा, वाचर सहित 14 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सोनभद्र,विगत सोमवार को माची थाना अंतर्गत केवटम गाँव में वन कर्मियों और आदिवासियों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आदिवासियों की तरफ़ से भी वन कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है l
क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि वादी मुक़दमा दसिया देवी पत्नी नंदू निवासी ग्राम केवटम थाना माची द्वारा प्रथम सूचना में कहा गया है कि 28 अगस्त को सुबह 8 बजे रामगढ़ रेंजर सतेंद्र कुमार सिंह , वन दरोग़ा राजेंद्र शर्मा , वन दरोग़ा देवनाथ एवं वाचर बबुल्ल उर्फ़ रामनाथ व दस अन्य लोग उनके घर पर आए और उनके वृद्ध श्वसुर तेजन जो उस समय भैंस का दूध दुह रहे थे को आते ही भद्दी भद्दी गालियाँ एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम जंगल में भैंस चराते हो बीस हज़ार रुपया तुरंत दो l जब हमारे ससुर ने रुपया देने से इनकार किया तो रेंजर सतेंद्र कुमार सिंह व राजेंद्र शर्मा उन्हें लाठियों से पीटने लगे तथा साथ के अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया l जब घर की और पड़ोस की औरतें पीड़ित को बचाने दौड़ीं तो वन कर्मियों ने वादी मुक़दमा दसिया को भी पीटा तथा उसकी साड़ी और ब्लाउज फाड़ दिया l प्राथमिकी में रेंजर और वन दारोग़ा राजेंद्र शर्मा पर वादिनी की दो बहुओं की सोने की चेन छीनने घर में घुसने उनके शरीर के नाज़ुक अंगों को छूने और धमकी देने का आरोप लगाया है l अन्य महिलाओं के साथ भी मारपीट करने , उनके वस्त्र फाड़ने तथा शरीर के अंगों को हाथ लगाने का आरोप लगाया गया है l
यह भी कहा कि यदि यह बात कहीं बताई तो तुम लोगों के आदमियों और बच्चों की लाश सोन नदी में तैरती हुई मिलेगी l इस दौरान जाते समय वन दारोग़ा राजेंद्र शर्मा ने फ़ायर भी किया l
पुलिस ने इस प्रकरण में भाoदoविo की धाराओं 147,323,504,506,354ख, 392,452,307 एवं अनुसूचित जाति जन जाति की धारा 3(1)द,3(1)ध एवं 3(1)व में मुक़दमा दर्ज कर लिया है l
उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण को द लखनऊ ट्रिब्यून ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper