राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नालसा हेल्पलाइन की जानकारी दी गई
बरेली ,26 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा देश में आम जनता के लिए विधिक सहायता प्रदान करने हेतु निशुल्क हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है l जिसके संबंध में विगत दिवस राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया l
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के अपर जिला जज सचिव श्री सत्य प्रकाश आर्य द्वारा बताया गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को नालसा हेल्पलाइन 15100 की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई । जनपद न्यायालय सभागार में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी पैनल अधिवक्ताओ के साथ सभी पैरालीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
अपर जिला जज सचिव श्री सत्य प्रकाश आर्य द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर 2023 में उपस्थित होकर अपने विवादों को समझौता के आधार पर निस्तारित कराने के लिए अलग-अलग स्थान पर शिविर लगाकर जानकारी दी जा रही है, इसी क्रम में रामगंगा स्थित चौबारी मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा शिविर लगाकर आम जनता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा आम जनता के हित में किये जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 15100 की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा मेले में स्टाल लगाकर आम जनता को पंपलेट बांटकर राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर लघु वाद प्रकृति के वादों, चलानी अथवा पारिवारिक मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने की भी जानकारी दी गई l बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट