“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना : मुख्य विकास अधिकारी

बरेली, 26 नवम्बर। मा. प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को लाल किले से पंच प्रण की शपथ का आह्वान किया था, जिससे की अगले 25 वर्षों के अमृत काल में 2047 तक भारत विकसित देश बन सके। उन्होंने पंच प्रण में पहला प्रण भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, दूसरा प्रण गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे, तीसरा प्रण देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, चौथा प्रण भारत कि एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश कि रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, पांचवा प्रण नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। जिसके क्रम में माo प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है 2047 तक भारत को विकसित बनाना है उसी के क्रम में देश में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” निकाली जा रही है, जिसके क्रम में योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए आगामी 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में विकासखंड फरीदपुर के ग्राम पंचायत रजऊ परसपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त प्रण दिलाये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर लगाये गए राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, सहकारिता विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक, खाद्य एवं रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलो का अवलोकन किया और मौके पर ग्रामवासियों की पेंशन, आवास, राशन कार्ड आदि से संबंधित शिकायतों का निस्तारण भी किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी प्रदान की।

इसके उपरांत कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम प्रमाण पत्र योजना के तहत नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में जानकारी दी गई। तदोपरान्त कृषक शिवदयाल के खेत में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के प्रयोग का प्रदर्शन भी किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हैं उनसे पात्र लाभार्थियों का संतृप्तिकरण किया जाना इसका मुख्य उद्देश्य है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper