जिलाधिकारी ने चौबारी स्थित रामगंगा स्नान घाटों एवं मेले का किया निरीक्षण

बरेली, 26 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ चौबारी स्थित रामगंगा स्नान घाटों एवं मेले का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को मेले में सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि स्नान घाट में श्रद्धालुओं के स्नान हेतु उचित व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग की जाये, जिससे श्रद्धालु अधिक गहराई में ना जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्नान घाट के पास महिलाओं के लिये पर्याप्त चेंजिंग रूम बनाया जाये और गोताखोरों की तैनाती की जाये एवं उन्हें लाइफ जैकेट भी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मेला स्थल से लेकर घाट तक अलाउंसमेण्ट सिस्टम की उचित व्यवस्था की जाये।

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper