रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में विधि शोध छात्र मोहम्मद तारिक खां का शोध वायवा संपन्न
बरेली , 26 अप्रैल । विधि विभाग , एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सेमिनार हाल में कल विधि शोध छात्र मोहम्मद तारिक खां का
शोध वायवा प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें बाहय परीक्षक के रूप में प्रो. दीपक कुमार चौहान डीन लॉ डिपार्मेंट सेंट्रल यूनिवर्सिटी भटिंडा पंजाब थे।
शोधार्थी ने शीर्षक” ए स्टडी ऑफ प्रोडक्ट लायबिलिटी विस अ विस फार्मास्यूटिकल लॉ इन इंडिया” पर छात्र द्वारा शोध प्रोफेसर हरवंश दीक्षित के निर्देशन में अपना पूरा किया, शोधार्थी द्वारा क्लिनिकल ट्रायल इंप्रूवमेंट का सुझाव दिया गया तथा नेशनल मेडिकल रिकॉर्ड ब्यूरो बनाने का सुझाव दिया इसके अलावा प्रोडक्ट लायबिलिटी मेडिकल कोर्ट बनाए जाने का सुझाव प्रस्तुत किया। इसके अन्यथा मेडिकल नेगलिजेंस विधि शास्त्र के डेवलपमेंट व नई फार्मा लायबिलिटी से संबंधित विधि बनाने से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।इस अवसर पर विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित सिंह , प्रोफेसर हरवंश दीक्षित अन्य शिक्षक डॉ कामिनी विश्वकर्मा, डा शहनाज अख्तर, ,” डॉ लक्ष्मी देवी,नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, डॉ अनु शर्मा,निधि शंकर, ,राष्ट्रवर्धन, श्रद्धा एलएलएम के विधार्थी , शोधार्थी वा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट