उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन

बरेली , 28 जुलाई । एम. जे. पी. रुहेलखंड विश्विद्यालय, बरेली में वि वि के कुलपति प्रो. के.पी.सिंह की प्रेरणा से कल सड़क सुरक्षा पखवाड़े (17 – 31 जुलाई) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा रैली का शुभारंभ हुआ। पखवाड़े के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर से बीसलपुर चौराहा तक सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सड़क सुरक्षा व्यवहार को सुदृढ़ करना था। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्लोगन जैसें – सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा। दो पहिया वाहन पर हैलमेट का प्रयोग करें। सर सुरक्षित, सब सुरक्षित आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी सड़क पर चलने के नियमों और अपनी सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में जागरूक किया। रैली का शुभारंभ रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कृष्ण यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संकायाध्यक्ष प्रो. शोभना सिंह, पूर्व कुलसचिव डॉ अशोक कुमार अरविंद, सहायक कुलसचिव सुनीता यादव, डॉ टी यू सिद्दीकी, डॉ आशीष कुमार शंखवार, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ आशीष जैन, डॉ इंद्रप्रीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति के साथ वि. वि. के सभी शिक्षको का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper