स्टेट शूटिंग में रूहेलखंड विश्वविद्यालय की यश्वी ने जीता सिल्वर मेडल

बरेली , 28 जुलाई। दिल्ली डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 21 से 26 जुलाई तक 46वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ जोन के लिए क्वालीफाई किया। वहीं नेशनल शूटर यश्वी शुक्ला ने रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया।
सब यूथ महिला वर्ग में यश्वी ने स्टेट में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल जीता। वहीं यश्वी की बहन आराध्या शुक्ला प्रदेश में टॉप टेन में जगह बनाते हुए सातवें स्थान पर रहीं। इनके अलावा स्वाति, सब यूथ मेन वर्ग में रिंकू सिंह, रूद्र प्रताप, देवराज एवं जूनियर मेन वर्ग में उदित कुमार, कनिष्क यादव आदि ने प्री नेशनल जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह, कुलसचिव अजय कृष्ण यादव, क्रीड़ा सचिव प्रो. आलोक श्रीवास्तव, परिसर कीड़ा नीरज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी दीप कुमार जोशी, रामप्रीत ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper