एक दिवसीय रोजगार मेले में 203 अभ्यर्थी हुए चयनित

रायबरेली, 11 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’मिशन रोजगार’ के तहत सर्वोदय विद्यापीठ पी0जी0 कालेज परिसर, सलोन, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिससे प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर ’’आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ तथा ’’हर हाथ को काम’’ के लक्ष्य को साकार किया जा सके। कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक सलोन अशोक कुमार कोरी रहे। इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कुमार ने अभ्यथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक विचाराधारा से जब हम किसी कार्य की शुरूआत करते है तो हम अवश्य सफल होते है। रोजगार प्राप्त होने पर अभ्यर्थी अधिक से अधिक कुशलता व अनुभव प्राप्त करने का प्रयास करें। जिससे अभ्यर्थी की उपयोगिता बढ़ती है और रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होते है। साथ ही साथ एमसीसी वाई0पी0 रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आशुतोष राय, पुलिस उपाधीक्षक वंदना सिंह, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आलोक मिश्र व प्रधानाचार्य शांति भूषण सिंह, सर्वोदय विद्यापीठ पी0जी0 कालेज, सलोन की विशिष्ट उपस्थिति रही।
मेले में 07 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 616 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 203 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा 26, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0 द्वारा 10, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल द्वारा 42, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी द्वारा 17, पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 48, डॉन बॉस्को टेक स्किलिंग इंडिया (रॉयल एनफील्ड) द्वारा 19, इनोविजन लिमिटेड द्वारा 41 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा आलोक मिश्र सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने रखी एवं सर्वेश कुमार राय करियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर आचार्य डॉ. वागीश मिश्र, डॉ. श्वेता शुक्ला, आरती यादव, अजय यादव, के.के. शुक्ला, राजेंद्र, गुलशबा आदि का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के  रामगुलाम भारतीय, धीरेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, रामेन्द्र पाण्डेय एवं विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper