रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय मे विश्वविद्यालय एकादश एवं बरेली कॉलेज एकादश क्रिकेट मैच का आयोजन
बरेली ,18 मार्च।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय मे कल विश्वविद्यालय एकादश एवं बरेली कॉलेज एकादश क्रिकेट मैच विश्वविद्यालय ग्राउंड में खेला गया जिसमें विश्वविद्यालय की टीम ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 229 रन बनाए जिसमें कमल सिंह ने 106 रन बनाकर रिटायर्ड अरविंद सिंह ने 51 रन एवं दो विकेट विक्रम 27 रन नवाद रहे हितेश तिक्खा 13 रन एवं तीन विकेट बरेली कॉलेज की पूरी टीम 158 रन ही 20 ओवर में बन पाई जिसमें सबसे अधिक अश्वनी कुमार ने 27 रन एवं एक विकेट डॉ इंडीवर 25 रन अमित चिकारा 22 रन आशु चौहान 17 रन डॉ रमेश 9 रन विश्वविद्यालय एकादश 71 रन से जीत दर्ज की ।कप्तान नीरज कुमार जी को जहीर अहमद एवं कप्तान अमित चिकारा बरेली कॉलेज बरेली द्वारा जीत की बधाई दी गई परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया सभी को बधाई दी गई। इस दौरान डॉ नीरज एवं डॉ अजीत सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट