बागवानी विकास योजना के अंतर्गत कृषकों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को दी गयी जानकारी

बरेली, 24 फरवरी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास योजना के अंतर्गत कल कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, आई0वी0आर0आई0 के सभागार में किया गया।
उप निदेशक उद्यान ने वैज्ञानिक पद्धति से संरक्षित खेती व उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य, खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। डा0 संजय सक्सेना द्वारा श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती में ड्रिप पद्धति द्वारा सिंचाई के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जनपद में विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से कृषकों को अवगत कराया गया।
वैज्ञानिक डा0 रंजीत सिंह ने कृषकों को अमरूद की खेती से सम्बन्धित जानकारी दी।
प्रगतिशील कृषक रामवीर सिंह ने हाइड्रोपोनिक तकनीक द्वारा शाक भाजी की खेती की जानकारी प्रदान की गई। कृषक शिव दयाल गंगवार ने पॉली हाउस में खीरे की खेती करने एवं उससे होने वाले लाभ के सम्बन्ध जानकारी दी। कृषक मनोज शर्मा ने औषधीय एवं सुगंधित पौध की वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उप निदेशक उद्यान श्याम कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र रमेश चन्द्र, आई0वी0आर0आई0 वैज्ञानिक डा0 रंजीत सिंह उपस्थित रहे।
जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper