रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय एवं सुमी स्टेट विश्वविद्यालय यूक्रेन के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

बरेली , 24 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में कल सुमी स्टेट विश्वविद्यालय, सुमी, यूक्रेन विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन में फैकल्टी एक्सचेंज रिसर्च एक्सचेंज तथा अन्य समझौतों पर दोनों विश्वविद्यालय के बीच आने वाले समय में कार्य किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों ही विश्वविद्यालय न केवल पठन-पाठन बल्कि ज्ञान विज्ञान एवं शोध के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगिक विकास हेतु पथ प्रशस्त करेंगे।। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन मात्र एक कागजी कार्रवाई होकर नहीं रहनी चाहिए बल्कि इसके अंतर्गत दोनों ही विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, छात्रों एवं शोधार्थियों को इसका लाभ प्राप्त होना चाहिए तभी यह समझौता एक सफल समझौता कहलाएगा। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर एसके पांडे, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर सरबजीत सिंह बेदी, अतिरिक्त शोध निदेशक प्रोफेसर भोला खान प्रोफेसर संजय गर्ग, डॉ अतुल कटियार, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर एम एस करुणा, डॉक्टर आशुतोष प्रिय, डॉ देश दीपक शर्मा । एवं अन्य विभागों के हेड एवं डीन उपस्थित रहे।
सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी, यूक्रेन के प्रतिनिधि:
1. वासिल डी. करपुषा, रेक्टर
2. इवान एस. कोज़ी, वैज्ञानिक और शैक्षणिक कार्य के उप-रेक्टर
3. कोस्त्यन्तिन किरिचेंको, अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विभाग के प्रमुख
4. ओलेक्सी ल्यूल्योव, व्यवसाय, अर्थशास्त्र और प्रबंधन के अकादमिक और अनुसंधान संस्थान के कार्यवाहक निदेशक
5. विटालिया कोइबिचुक, आर्थिक साइबरनेटिक्स विभाग के प्रमुख।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper