उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सेमिनार एवं पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली , 19 मार्च। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में कल माननीय कुलपति प्रो . के.पी.सिंह जी के मार्गदर्शन में यू.जी.सी.एन. ई पी.सारथी की गतिविधियों के अंतर्गत सेमिनार एवं पेपर प्रेजेंटेशन की प्रतियोगिता ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में करवाई गई जिसका विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रहा । कार्यक्रम के प्रारंभ में कल्चरल क्लब के सदस्यो द्वारा मां सरस्वती की वंदना का गायन किया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. पी.बी.सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा डॉ.ज्योति पांडेय, सांस्कृतिक समन्वयक रहे। इस अवसर पर डॉ.ज्योति पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि यू.जी.सी. एन.ई.पी. सारथी योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जागरूकता पैदा करना है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,साक्षरता, समानता, समावेशी शिक्षा,उत्कृष्ट शोध कार्य, स्कूली शिक्षा के नवीनतम पैटर्न , डिजिटल एजुकेशन, ऑनलाइन एजुकेशन के द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किया जा सके और उन्हें कौशल विकास , रोजगार तथा सर्वांगीण विकास के अधिकाधिक अवसर प्रदान किए जा सके।
प्रो.पी.बी.सिंह द्वारा इस विषय में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से मल्टी डिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा विधार्थियो को विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर भी प्रदान किए जा रहे है जो भविष्य में उनके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे । विद्यार्थियो द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता के उपरांत परिणामो की घोषणा की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रतिमा, बी. एड.प्रथम वर्ष, शिक्षा विभाग, द्वितीय पुरस्कार नीलेश सिंह , बी.एड.प्रथम वर्ष ,शिक्षा विभाग तथा तृतीय पुरस्कार डॉली , बी.फार्मा प्रथम वर्ष , फॉर्मेसी विभाग को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रो.पी.बी.सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण , डॉ.ज्योति पांडेय, सांस्कृतिक समन्वयक , तनिष्का झा, पंखुड़ी कंचन, समर्थ अग्रवाल, मो. फैज, जैनुल,अभय त्यागी, श्रेया, नंदिनी ,सचिन नेगी, नेहा, डॉली,अंश सक्सेना, अमरजीत सिंह,संजय, प्राची,गुलाम मुस्तफा,गीता अरुण और निदा नकवी आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------