Tuesday, December 24, 2024
Latest:
उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जागरूकता सत्र का आयोजन

 


बरेली , ,07 अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में कल यू.जी.सी. एन .ई.पी.सारथी योजना के अंतर्गत माननीय कुलपति प्रो. के.पी.सिंह के सरंक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,2020 के विषय में जागरूक करने तथा इस विषयक भ्रांतियां को दूर करने का सार्थक प्रयास रहा। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पी. बी .सिंह तथा सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पांडेय के निर्देशन में किया गया इस अवसर पर प्रो. पी .बी.सिंह ने कहा कि शिक्षा नीति 2020 के द्वारा शिक्षा व्यवस्था लचीली और पारदर्शी हो रही है जो विद्यार्थियों को विकास के नवीन अवसर प्रदान कर रही है। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स के साथ साथ डिग्री और डिप्लोमा की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। इस अवसर पर डॉ.ज्योति पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा मल्टी डिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटीज की स्थापना उच्च शिक्षा में शोध को बढ़ावा देने में सहायक है। इसके साथ साथ नवीनतम पाठ्यक्रम व्यवस्था विद्यार्थियो को नेतृत्व क्षमता , कौशल विकास, रचनात्मक विकास , तार्किक निर्णय और नवाचार हेतु अवसर प्रदान कर उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार कर रही है । जागरूकता सत्र के बाद प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ जिसमे छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर दे कर शिक्षा नीति संबंधी भ्रांतियों को दूर किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पी.बी.सिंह , सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय, तनिष्का, सार्थक,सूरज, पंखुड़ी, भास्कर , अजय, अखिलेश, अंकित, दीक्षा,हर्ष, आशिता, माधुरी, ज्योत्सना, शुभम, सर्वेश, निशी , अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------