एनसीएल ककरी में सम्पन्न हुई कोल इंडिया अंतर कंपनी कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 2023-24, डबल्यूसीएल की टीम रही विजेता

सिंगरौली,एनसीएल की ककरी परियोजना में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 2023-24  के समापन समारोह का आयोजन एकलव्य मैदान, ककरी में किया गया। 4 अप्रैल 2024 से आयोजित इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में कोल इंडिया लिमिटेड की एनसीएल, एमसीएल, ईसीएल, एसईसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल, बीसीसीएल के साथ सिंगरैनी स्थित एससीसीएल की टीमों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान कुल 15 मैच खेले गए जिसमें 112 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । साथ ही निदेशक तकनीकी /संचालन श्री जितेन्द्र मलिक , कोल इंडिया कल्याण समिति सदस्य (सीटू) श्री पी एस पांडेय, जेसीसी सदस्य सीएमएस श्री अजय कुमार, जेसीसी सदस्य आरसीएसस श्री बी एस बिष्ट, जेसीसी सदस्य बीएमएस श्री अरुण कुमार दुबे, जेसीसी सदस्य एचएमएस श्री अशोक कुमार पांडेय, सीएमओएआइ के महासचिव श्री सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक ककरी श्री नलिन कुमार ख़ुल्बे, महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री शफ़दर खान बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । साथ ही एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, ककरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष ,स्थानीय श्रम संघ प्रतिनिधि व अन्य कर्मियों के साथ स्थानीय जनमानस भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को  कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों एवं  सिंगरैनी स्थित एससीसीएल के बीच कुल 4 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एनसीएल तथा डबल्यूसीएल के बीच खेल गया जिसमें डबल्यूसीएल की टीम ने एनसीएल की टीम को 7 अंकों से हराकर विजेता खिताब अपने नाम किया। इस दौरान बेस्ट कैचर श्री शुभम डोंगे (डबल्यूसीएल), बेस्ट रेडर श्री हर्ष शर्मा (एनसीएल), ऑल राउंडर  श्री विशाल भोंगड़े (डबल्यूसीएल) बने।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper