रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने अपना स्थापना दिवस मनाया
बरेली,30 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभाग के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा विभाग के इस जन्मदिन के अवसर पर विभागाध्यक्ष व अतिथियों द्वारा केक काटा गया।
विभाग की स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि, विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, प्रो. एन. पी. सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि, पूर्व संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष, प्रो. एन. एन. पाण्डेय, तथा सेवानिवृत आचार्य, प्रो. के. के. चौधरी रहे। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक व शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभागाध्यक्ष, प्रो. रश्मि अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व संकायाध्यक्ष, प्रो. एन. पी. सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग को पूर्ववर्ती शिक्षकों ने अत्यंत मेहनत के साथ खड़ा किया है। इसकी स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक अनेक मूर्धन्य जनों का योगदान रहा है। अपने स्थापना काल के समय में विभाग के पास बहुत अधिक साधन संसाधन नहीं थे; उसके बाद भी विभाग ने उत्तरोत्तर प्रगति की। उन्होंने विभाग की स्थापना की प्रक्रिया के कई रोचक संस्मरण सभी के मध्य रखे।
इसी क्रम में अपने विचार रखते हुए पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. एन. एन. पाण्डेय ने अनेक पूर्व शिक्षकों को याद किया तथा यह बताया कि सभी ने मिलजुल कर विभाग में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग हमेशा से ही देश के अग्रणी विभागों में रहा है। यहाँ के विद्यार्थी आज सभी क्षेत्रों में जाकर समाज की उन्नति में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। यहाँ के विद्यार्थी देश के कई केन्द्रीय व राज्य विश्वविद्यालयों में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक आदि पदों पर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रो. के. के. चौधरी ने सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी से आह्वान किया कि जिस प्रकार पूर्व में सभी ने अच्छी भावना से कार्य किया है, उसी प्रकार आने वाले समय में भी और अधिक परिश्रम के साथ कार्य करें और विभाग का गौरव बढ़ाते रहें।
इस अवसर पर वर्तमान संकायाध्यक्ष, शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय, प्रो. रज्जन कुमार ने भी अपने विचार रखे। विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी विभाग से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को सुनाया।
विभागाध्यक्ष प्रो. रश्मि अग्रवाल ने सभी का आभार प्रदर्शन किया तथा कहा कि विभाग की उन्नति विद्यार्थियों की उन्नति से ही होती है। हम सभी विभाग की परम्परा व मर्यादा के अनुकूल कार्य करते हुए शिक्षा विभाग को अखिल भारतीय स्तर पर श्रेष्ठ विभाग के रूप में विकसित करें तथा विश्वविद्यालय के विविध कार्यों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन प्रो यशपाल सिंह ने किया तथा शिक्षा विभाग की विकास यात्रा की डिजिटल प्रस्तुति डॉ. तरुण राष्ट्रीय ने दी। इस अवसर पर प्रो. नलिनी श्रीवास्तव, प्रो. सन्तोष अरोड़ा, प्रो. अंजू अग्रवाल, प्रो. सुधीर वर्मा, डॉ. प्रवीण तिवारी, डॉ. क्षमा पाण्डेय, डॉ. गौरव राव, डॉ. प्रतिभा सागर, डॉ. ज्योति पाण्डे, डॉ. प्रेमपाल सिंह, डॉ. रामबाबू सिंह, श्री रश्मि रंजन, श्री विमल कुमार, डॉ. कीर्ति प्रजापति, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी सहित विभाग के समस्त शिक्षक व शोधार्थी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट