रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बरेली , 19 अक्टूबर। शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के सभागार में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (MJPRUTA) का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख पुष्पअर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
चुनाव अधिकारी प्रोफेसर पी.बी सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर कुलपति महोदय केपी सिंह का स्वागत किया।
तत्पश्चात कुलपति द्वारा शिक्षक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह तथा महामंत्री डॉ प्रेमपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गयी। शपथ ग्रहण के उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह को निवर्तमान महामंत्री प्रो. यतेंद्र कुमार ने नवनियुक्त महामंत्री डॉक्टर प्रेमपाल सिंह को माल्यार्पण कर सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बोलते हुए नवनियुक्त महामंत्री प्रेमपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. यशपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए शिक्षकसंघ के सभी कार्यों में शिक्षकों द्वारा साथ देने की अपील की।
माननीय कुलपति जी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि वह सदैव शिक्षक हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं, भविष्य में भी शिक्षक कल्याण हेतु हर संभव योगदान करते रहेंगे उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रगति में सबसे बड़ी भूमिका शिक्षकों की ही होती है अतः यदि शिक्षक अधिक प्रसन्न व संतुष्ट होंगे तो विश्वविद्यालय निश्चित ही प्रगति करेगा।
उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री को सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दीं तथा उनसे अपेक्षा की शिक्षक संघ सकारात्मक कार्यों के द्वारा शिक्षकों के हित व गरिमा को सुरक्षित वृद्धिमान करने का प्रयत्न करें अंत में चुनाव अधिकारी की ओर से सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. रज्जन कुमार, प्रो रश्मि अग्रवाल, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. संतोष अरोड़ा, प्रो. अंजू अग्रवाल, प्रो. नलिनी श्रीवास्तव, प्रो. सुधीर वर्मा, प्रो. त्रिलोचन शर्मा, प्रो. विजय बहादुर यादव, प्रो. जे.एन. मौर्य, प्रो. एस.एस बेदी, डॉ इसरार अहमद, डॉ अख्तर, प्रो. सलीम खान, प्रो. अर्चना गुप्ता, प्रो.आशुतोष प्रिय, डॉ. तरुण राष्ट्रीय आदि मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट