उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की एन एस एस टीम ने करियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लिया

बरेली ,18 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम ने बरेली प्रशासन द्वारा आयोजित करियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लिया। इस सफल कार्यक्रम में छात्रों को अपने करियर के विकल्पों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। एनएसएस टीम ने सकारात्मक योगदान के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर विशेषज्ञता और नेतृत्व कौशलों का अधिगम किया। ।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि भारत देश में जिस प्रकार जनसंख्या का विस्तार तेजी से हो रहा है उतना सरकारी क्षेत्र में रोजगार का सृजन संभव नहीं है । अतः रोजगार पाने वाला न बनकर रोजगार देने वाला बनना है । उद्यमिता का विचार एवम विकास ही वर्तमान जीविकोपार्जन का आधार होना चाहिए। प्रत्येक युवा को उद्यमिता कौशल का विकास एवम सृजन आवश्यक रूप से करना चाहिए ।युवा समृद्ध होगा तो देश समृद्धि होगा।तभी एक विकसित भारत का सपना साकार रूप ले सकेगा । कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार सिंह के मागदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवक विशेक कुमार, कौशिक कुमार, नरेंद्र मोहन, आरजू शर्मा, सूर्यकांत आदि उपस्थित रहे।
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर इकाई,बरेली।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------