सोनभद्र में दुद्धी ब्लाक के केवाल ग्राम पंचायत भवन पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन

सोनभद्र,दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवाल पंचायत भवन पर आयोजित सास बहू सम्मेलन में ग्राम पंचायत के सैकड़ों सास और बहुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष एवं केवाल के ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने सास बहू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते परिवेश और घर के रहन-सहन के वातावरण में सास बहू के रिश्ते कहीं प्रगाढ़ तो कहीं दूरियां बनी दिखाई पड़ती है ऐसे में घर की बहू को चाहिए कि घर में बुजुर्ग सास के साथ अच्छे व्यवहार करें और उनके साथ तालमेल बैठा कर सहयोग करें। जिससे सास बहू के रिश्ते अच्छे रहें।घर में बहू को सास का और सास को बहु का हमेशा ख्याल रखना चाहिए।घर के हर समस्याओं और सुख दुख में भागीदार बनकर सहयोग करना चाहिए जिससे परिवार में आपस का सम्मान बना रहे वहीं बहु का भी सम्मान घर में बना रहे और एक अच्छे बहू के रूप में परिवार में सम्मान किया जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम से घर परिवार में मिलकर रहने से घर का मान सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ती है इसी में बहू का भी मान सम्मान बढ़ता है। घर में आई बहू घर में सब लोगों का ख्याल रख रही है और घर के लोग भी बहू के प्रति अच्छा व्यवहार और प्रेम भाव रहना चाहिए। सम्मेलन में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान ने कई महिलाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। मौके पर रीना यादव, कृष्णावती, गीता देवी, बीना देवी, संगीता, लक्ष्मी देवी, ओमती, नंदा, रेनू यादव, शांति देवी, सारिका देवी, कमला देवी, सरिता, कुंती देवी, ललिता देवी, ममता देवी, मानमती देवी, सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper