उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय मे रिसर्च स्कॉलर्स हेतु इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन

बरेली ,28 फरवरी ।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के डायरेक्टरेट आफ रिसर्च में कल एक इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नरेंद्र एस दास मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी की सहभागिता रही । इस इंटरेक्शन प्रोग्राम में फैकल्टी मेंबर्स और रिसर्च स्कॉलर्स ने भागीदारी की ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार ने प्रोफेसर नरेंद्र दास का परिचय देते हुए किया तत्पश्चात यूनिवर्सिटी के परिचय के लिए एक वीडियो दिखाई गई जिसमें सभी विभागों, सेंटर्स और स्टेडियम आदि को दिखाया गया| डॉ नरेंद्र एस दास ने अपनी रिसर्च के बारे में सभी को अवगत कराया और वह अमेरिका से इंडिया में नासा और इसरो के जॉइंट प्रोजेक्ट पर आए हुए हैं, उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी रिसर्च के मुख्य बिंदुओं के रूप में रिमोट सेंसिंग, खेती की उपज, मिट्टी में नमी की मात्रा आदि के बारे में बताया उन्होंने फैकल्टी मेंबर्स और रिसर्च स्कॉलर के प्रश्नों का उत्तर दिया कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रोफेसर सुधीर कुमार ने डायरेक्टरेट आफ रिसर्च संबंधित उपलब्धियों को डॉक्टर दास के साथ साझा की कार्यक्रम के अंत में डॉ बृजेश कुमार ने सबको धन्यवाद ज्ञापन दिया बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------