रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण
बरेली, 10 मार्च। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रो. के.पी.सिंह, कुलपति जी के मार्गदर्शन में विश्व विद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव उद्भव,2024 के अंतर्गत कराई गई छः प्रतियोगिताओं तथा श्री राम वेधशाला उत्सव, 2024 के अंतर्गत करवाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई एवं विजेताओं तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नृत्य प्रतियोगिताओं के वर्ग में एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई थी। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सृष्टि , रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली को ,द्वितीय पुरस्कार लिपिका सक्सेना, राजकीय पी.जी. महिला कॉलेज, रामपुर को तथा तृतीय पुरस्कार अनुष्का ठाकुर, फार्मेसी विभाग, रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय , बरेली को प्राप्त हुआ। समूह नृत्य की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्प्रिंगडल महिला महाविद्यालय, बरेली को, द्वितीय पुरस्कार साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय, बरेली को तथा तृतीय पुरस्कार रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली की टीम को प्राप्त हुआ। वहीं फाइन आर्ट्स की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत दो प्रतियोगिताएं पोस्टर एवं कोलाज मेकिंग करवाई गई थी जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निशा गौतम, बी.एड.विभाग रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली को, द्वितीय पुरस्कार पीयूष अग्रवाल, गंगाशील महाविद्यालय बरेली को तथा तृतीय पुरस्कार दो छात्राओं को सांझा रूप से प्राप्त हुआ जिसमें ललिता सिंह , इतिहास विभाग रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय तथा तनु विश्वास , संगठक राजकीय डिग्री कॉलेज पूरनपुर को प्राप्त हुआ। कोलाज़ मेकिंग कंपटीशन में प्रथम पुरस्कार कोमल, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली को, द्वितीय पुरस्कार एंजेल पीटर, गंगाशील स्कूल आफ नर्सिंग ,बरेली को तथा तृतीय पुरस्कार तनु विश्वास, संगठक राजकीय महिला महाविद्यालय, पूरनपुर को प्राप्त हुआ। साहित्यिक श्रेणी के अंतर्गत दो प्रतियोगिताएं वाद विवाद एवम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई थी जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार आकांक्षा तिवारी, स्प्रिंगडेल महिला महाविद्यालय ,बरेली को, द्वितीय पुरस्कार जतिन कुमार, बीटेक ई.आई. विभाग, रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली को तथा तृतीय पुरस्कार तारिका गौतम, के. जी . के.पी.जी .कॉलेज, मुरादाबाद को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बी .एड. विभाग, रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली की टीम को, द्वितीय पुरस्कार विधि विभाग की टीम को तथा तृतीय पुरस्कार गंगाशील स्कूल आफ नर्सिंग, बरेली की टीम को प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण के इसी क्रम में श्री राम वेधशाला उत्सव के अंतर्गत करवाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कारों का भी वितरण किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार नेहा बिष्ट , बी.टेक, मैकेनिकल इंजीनियर विभाग को, द्वितीय पुरस्कार कृति सक्सेना, बी.एड. विभाग को तथा तृतीय पुरस्कार निशा गौतम, बी .एड. विभाग को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, श्री तपन वर्मा, सुनील कुमार, पंखुड़ी कंचन , तनिष्का,आकाश ,
अभिषेक, सूरज, भूमिका, जैनुल, शिराज, अनुष्का, पलक, जतिन, ललिता,आदि शामिल रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट