Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ मेट्रो ने मात्र 40 मिनट में यात्री की खोई 2 सोने की अंगूठी एवं रु. 6000 नगद सुरक्षित लौटाया

लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था ने एक बार फिर जबरदस्त सुरक्षित यात्री सेवा का उदाहरण पेश किया है। लखनऊ मेट्रो का बेहद चर्चित लॉस्ट एंड फाउंड सेल यात्रियों का खोया कीमती सामान लौटाने में आंकड़ो का नया कीर्तिमान लिख रहा है। लखनऊ मेट्रो की 5 सितंबर 2017 को कमर्शियल सेवाएं शुरु होने के बाद से अब तक लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने करीब 37 लाख कैश, 691 मोबाइल, 168 लैपटॉप यात्रियों को सुरक्षित लौटाए हैं।

कल लखनऊ मेट्रो के बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन पर लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने मात्र 40 मिनट में यात्री का खोया पर्स सुरक्षित वापस लौटा दिया। कल दोपहर 03:30 बजे महिला यात्री लखनऊ मेट्रो से बादशाह नगर से सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर रही थी। बादशाहनगर पर यात्री अपना पर्स जिसमें 2 सोने की अंगूठी एवं रु. 6000 नगद थे उसे बैगेज स्कैनिंग मशीन में भूल गई। स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने तुरंत बैग स्टेशन कंट्रोलर को सौंप दिया जिसके बाद दोपहर 04:10 बजे जांच-पड़ताल कर पर्स सुरक्षित महिला को वापस कर दिया गया।

यूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने कहा, “मुझे अपनी टीम पर गर्व है जो हर संभव तरीके से जनता की सेवा करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो के लॉस्ट एंड फाउंड सेल की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा ने यात्रियों का भरोसा जीता है। लखनऊ मेट्रो अन्य किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक एवं सुविधाजनक है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------