उत्तर प्रदेश

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 31 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संबंध में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ बैठक विकास सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में तहसील सदर की चार विधानसभाओं के ए0आर0ओ0 मौजूद रहे, जिन्हें चुनाव संबंधी आवश्यक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसके अन्तर्गत तैनात किये गये सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्वों के बारे में भली प्रकार जानकारी देने, कार्य को सही तरीके से करवाने के बारे में बताया गया।

बैठक में निर्देश दिये गये कि इलेक्शन कमिशन के समस्त आदेशों को भली प्रकार पढ़कर तदानुरूप कार्यवाही अमल में लायी जाये। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन में लगाये गये पीठासीन अधिकारियों को मॉकपोल करवाये जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाये, जिससे मौके पर कोई समस्या ना आये।

बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि मतदान से पूर्व अपना-अपना कार्य योजनाओं व व्यवस्थाओं को अभी से तैयार कर लें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की भूल-चूक ना हो। जिस विधानसभा क्षेत्र में जो तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल तैनात है वह उसी विधान सभा में रहकर जो दायित्व दिए गये हैं उन्हें संपादित करें। मतदान बूथों पर ब्रॉडकास्टिंग कैमरे लगाए जाएं। कैमरे को ऐसे लगाया जाए उसमें मौजूदा गतिविधियां साफ दिखाई देनी चाहिए। ई.वी.एम. मशीन का मिलान करा लिया जाए इस कार्य में अच्छे ट्रेनर कार्मिक लगाये जायें। सी-विजिल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण पर भी ध्यान दिया जाये। एआरओ, सहायक तहसीलदार, नायब तहसीलदार सुबह से भ्रमणशील रहें। डिस्पैच सेन्टर पर जो लोग रहेंगे उनकी भी पहले प्लानिंग कर ली जाये तथा जिस कार्मिक की ड्यूटी लगी उसको पहले से बता दिया जाए। मतदान के दिन जाम की समस्या न बने इस प्रकार समय निर्धारित करते हुये पोलिंग पार्टियों को बुलाया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------