उत्तर प्रदेश

वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा, हुई विशेष पूजा अर्चना


लहरपुर (सीतापुर)। महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित बाल्मीकि मंदिर में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई और इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर महर्षि बाल्मीकि को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में लव कुश द्वारा भगवान श्री राम के द्वारा अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को पकड़ने की झांकी का भव्य मंचन किया गया। शोभायात्रा का नगर क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत कर आरती उतारी गई, शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------