विकास प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
बरेली, 02 दिसंबर । मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल विकास प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त ने धान खरीद की समीक्षा में पाया कि मंडल के सभी जनपदों कि गत वर्ष से धान खरीद कम हुई है, सभी को निर्देश दिए गए जनपदों में प्रतिदिन लक्ष्य बढ़ाकर शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति की जाए।
मण्डलायुक्त को एडी हेल्थ ने अवगत कराया डेंगू व मलेरिया के केसेस में पिछले माह में डेंगू व मलेरिया के केसो में कमी आयीं है,जिस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए डेंगू व मलेरिया के बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें, और लोग अपनी सफाई का भी ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए की आगामी वर्ष हेतु अभी से कार्य योजना बना ली जाए और अप्रैल व मई में व्यापक सफाई व फागिंग आदि की तैयारी कर ली जाए ताकि आगामी वर्ष में केस ना बढ़ सके। कृषि विभाग के कार्यक्रमों में प्रगति कम पाए जाने एवं योजनाओं की सही जानकारी ना होने कारण मंडलायुक्त ने संयुक्त कृषि निदेशक को चेतावनी देने के निर्देश दिए। मंडलीय समीक्षा बैठक में उपस्थित ना होने तथा त्रुटि पूर्ण सूचना पोर्टल पर अपलोड होने पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की मंडलीय जनपदों में जाकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें, और कार्यों को देखते हुए सही सूचना पोर्टल पर अपलोड कराएं। मण्डलायुक्त ने हर घर नल योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि काटी गई सड़कों की मरम्मत संतोषजनक नहीं है, जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि खोदी गयी सड़कों का निर्माण शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाये, जिससे आम जन को आवागमन में असुविधा ना हो । मंडलायुक्त ने कहा कि मंडलीय जनपदों में स्कूली वाहन की व्यापक चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए तथा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को तत्काल बाधित कराए जाने, स्कूलों पर लगाई गई बसूली तत्काल बसूली की जाने के। उन्होंने एडी बेसिक को निर्देश दिया प्रति जनपद स्कूलों में 400 अनुबंधित वाहन बढ़ाए ,ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा बनी रहे। मंडलायुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख योजनाओं का लाभ दिए जाने की जानकारी आम जन सामान्य को दी जा रही है, कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मंडलायुक्त को अपर निदेशक पशुपालन ने अवगत कराया निराश्रित गौवंश एवं संरक्षण हेतु जनपदों में 60 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 18000 पशुओं को संरक्षित की जाने का लक्ष्य मंडल को निर्धारित किया गया है। जिस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए शीघ्र आश्रय स्थलों का निर्माण व विस्तारीकरण करते हुए निराश्रित गौवंशों को संरक्षित कराया जाए। मंडलायुक्त ने मंडलीय अधिकारियों निर्देश दिए की प्रत्येक जनपदों का भ्रमण व निरीक्षण किया जाए और अपने विभाग की योजनाओं की समीक्षा करें। मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रमों में पाया कि कृषि रक्षा रासायनिक, प्रधानमंत्री डायलिसिस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद बरेली , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मध्यान भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति जनपद बदायूं ,तथा मध्यान भोजन एवं विद्यार्थी की उपस्थिति में प्रदेश के बॉटम 5 जनपदों में पाए जाने पर अप्रशनता व्यक्त करते हुए संबंधित मंडलीय अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। दूध मूल्य भुगतान में जनपद शाहजहांपुर, दिव्यांग पेंशन,एसवीएम (जी), फेस 2 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प,नई सड़कों के निर्माण, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण वसूली में जनपद पीलीभीत, महिला पेंशन के आधार सीडिंग पति की मृत्यु उपरांत पेंशन योजना के अंतर्गत जनपद बरेली प्रदेश के टॉप 5 जनपदों में रहने पर सराहना करते हुए और बेहतर तरीके से काम करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की में 27 परियोजना अनारमभ तथा जो परियोजना पूर्ण हो गई की समीक्षा करते हुए संबंधित मंडलीय अधिकारियों तथा कार्यदाई सम्बंधित संस्थाओं को निर्देश दिए जो परियोजना अनारमभ है उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए,इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बढ़ती जाए। उन्होंने निर्देश दिए जो परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण हो गया है और अभी तक हैंड ओवर नहीं किया गया है, उन्हें शीघ्र हैंड ओवर किया जाए। उन्होंने संयुक्त विकास आयुक्त को निर्देश दिए निर्माण कार्य कार्यों की बैठक में जो मंडली अधिकारी अनुपस्थित है उन्हें आगामी दिवस में बुलाया जाए। मण्डलायुक्त ने सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मण्डल के जनपदों के विकास कार्यों में गति को बढ़ाया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त विकास प्रदीप कुमार, एडी हेल्थ डॉ0 पुष्पा पंत, मुख्य विकास अधिकारी बदायूं/पीलीभीत/ शाहजहांपुर, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्व
र शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ललित कुमार सहित अन्य मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट