उत्तर प्रदेश

विजयादशमी के अवसर पर इफको पॉल पोथन नगर में रावण के पुतले का दहन

बरेली ,25 अक्टूबर । विजयादशमी के अवसर पर इफको पॉल पोथन नगर में इकाई प्रमुख श्री राकेश पुरी ने रिमोट दबाकर बुराई, असत्य और अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले दहन का किया। दशहरा मेला समिति की ओर से आनन्द भवन क्लब के मैदान में दशहरा मेले का भव्य आयोजन किया गया। मैदान में लगाये गये दशहरा मेले का आनन्द उठाने के लिए शाम से ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगी । मेले में विभिन्न प्रकार के खाने पीने और खिलौनों की दुकानों की व्यवस्था की गई । आनन्द भवन के मैदान में करीब 20 फीट ऊंचा रावण का पुतला मेले के आकर्षण का केन्द्र रहा। श्री आरपी सिंह ने मेले में ब्यास गद्दी से श्री राम कथा सुनायी।जिसका मेले में आये लोगों ने खूब आनन्द लिया।
श्री रामलीला में भगवान श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण और वानर सेना के साथ रावण से युद्ध करने के लिए जैसे ही मैदान में उतरे। इस अवसर पर आनन्द भवन मैदान पर जमकर आतिशबाजी की गई। वानर सेना के पात्र में इफको के बच्चें और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मैदान में श्रीराम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ। जैसे ही रावण धराशायी हुआ तो लोगों ने जय श्री राम और हर- हर महादेव के जयकारे लगाए।
इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी ने लोगों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी जी श्रीमती सीमापुरी जी ने भगवान श्री राम सीता,लक्ष्मण व हनुमान का तिलक पूजन कर इफको परिवार की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। दशहरा मेला के अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एस.सी गुप्ता, महाप्रबंधक श्री वेंकट एस के ,महाप्रबंधक श्री वी.पी. के शास्त्री जी,इफको इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष श्री सुदामा यादव ,यूनियन के जनरल सेक्रेटरी श्री जितेंद्र कुमार ,अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री शिशिर यादव ,महामंत्री श्री अनिल कुमार दुबे सहित इफको के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित हुए। दशहरा मेला के मुख्य संयोजक श्री मुकेश खेतान ने सभी को इस पावन उत्सव की शुभकामनाएं दी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------