विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत काष्ठ कला परिसर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

बरेली, 09 फरवरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने बताया कि जन सामान्य को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विपणन विकास सहायता (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत काष्ठ कला परिसर, निकट विकास भवन, में कल एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जागरूकता शिविर में उपस्थित हुये आई.टी.आई. के विभिन्न ट्रेडों के छात्र/छात्राओं एवं बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रशिक्षण से संबंधित योजनाएं व उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला उद्योग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्रों सहित समस्त जानकारी प्रदान की गयी।
जागरूकता कार्यक्रम में डी0डी0एम0 नाबार्ड धर्मेन्द्र कुमार द्वारा नाबार्ड संचालित योजनाओं, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा वी0के0 अरोड़ा द्वारा सरकारी योजनाओं के ऋण सुविधा एवं वित्तीय प्रबन्धन पर जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, काष्ट कला परिसर, कार्यदेशक आई.टी.आई. राम सूरत तथा जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper