राज्य

विराट कोहली को एबी डी विलियर्स ने दिया बैटिंग पोजिशन बदलने का गुरुमंत्र, कहा- वह इसके लिए…

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स आगामी एशिया कप में विराट कोहली को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करता हुआ देखने के पक्ष में हैं। डी विलियर्स का कहना है कि कोहली इस पोजिशन पर टीम को ज्यादा अच्छे से संभाल सकते हैं, मगर वह इस रोल के लिए तैयार हैं या नहीं इसके बारे में नहीं पता। बता दें, विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अधिकतर समय नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है और इस पोजिशन पर उन्हें आपार सफलता प्राप्त हुई है, मगर ऐसा नहीं है कि किंग कोहली का रिकॉर्ड नंबर-4 पर खराब है। विराट ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 42 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 55.21 की औसत के साथ 1767 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी जड़े हैं।

आगामी एशिया कप में कोहली को नंबर-4 पर खेलते हुए देखने की बात पर एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ‘मैं इसका बहुत बड़ा समर्थक बनूंगा। मुझे लगता है कि विराट नंबर 4 के लिए परफेक्ट हैं, वह पारी को संभाल सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में किसी भी तरह की भूमिका निभा सकते हैं।’

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह तो कोहली को इस नंबर पर बल्लेबाजी करता हुआ देखना चाहते हैं, मगर क्या विराट इसके लिए तैयार हैं या नहीं ये उन्हें नहीं पता। उन्होंने आगे कहा ‘मुझे नहीं पता कि वह यह भूमिका निभाना चाहेंगे या नहीं। लेकिन दिन के अंत में, यदि टीम को आपकी जरूरत है और वह आपसे यह रोल अदा करने के लिए कहते हैं तो आपको हाथ उठाना होगा और इसे करना होगा।’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी ने एशिया कप 2023 जीतने के लिए भारत और पाकिस्तान को दो पसंदीदा टीमों के रूप में चुना। भारत ने सबसे अधिक सात बार प्रतियोगिता जीती है, जबकि पाकिस्तान ने दो मौकों पर एशिया कप जीता है। डी विलियर्स आगे बोले, ‘पाकिस्तान और भारत एशिया कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, श्रीलंका के पास बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर करने की क्षमता है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------