शराब घोटाले में सिसोदिया की गिरफ्तारी, अब किसकी हो सकती है अगली बारी; किस ओर रडार?

नई दिल्ली. जिस बात की आशंका आम आदमी पार्टी (आप) को पिछले साल से ही सता रही थी वह रविवार को सच हो गई। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल का दायां हाथ कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोपी बनाए गए सिसोदिया इस केस में सलाखों के पीछे जाने वाले ना तो पहले व्यक्ति हैं और ना ही आखिरी। केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी के रडार पर अभी कई और शख्स हैं, जिनमें कुछ नेता भी शामिल हैं।

सिसोदिया को सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120 b (आपराधिक साजिश), 477 A (फर्जीवाड़े का उद्देश्य) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है। सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह से ही जता रहे थे। खुद सिसोदिया ने भी पेशी से पहले कहा कि उन्हें 8-10 महीने जेल में बिताना पड़ सकता है। आरोप है कि विवादित शराब नीति, जिसे सरकार अब वापस ले चुकी है, में शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाया गया और बदले में रिश्वत ली गई।

सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अभी कुछ और लोग भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं और नए तथ्यों के आलोक में उन्हें भी पकड़ा जा सकता है। इनमें कुछ नेता भी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से पूछताछ की है। ऐसी खबरें आईं कि ईडी ने विभव से शराब घोटाले को लेकर कई सवाल किए और यह भी जानने का प्रयास किया गया कि किन-किन आरोपियों के साथ केजरीवाल की बातचीत होती थी। बिभव, सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर 170 फोन बदले और सबूतों को मिटाने के लिए फोन नष्ट कर दिए गए।

ईडी ने आप नेता जैस्मीन शाह से भी हाल ही में पूछताछ की है। बिभव की तरह जैस्मीन शाह से भी विवादित शराब नीति को लेकर हुई बैठकों को लेकर सवाल किए गए। हाल ही में ईडी ने अपनी नई चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सीएम ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से फेसटाइम कॉल की थी और कहा था कि विजय नायर उनका आदमी है, उसपर वह भरोसा कर सकते हैं।

पिछले साल जुलाई में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शराब घोटाले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई के बाद ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद जांच एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया समेत कई लोगों के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की है। आप नेता विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रूस समेत 9 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में कम से कम 36 आरोपी शामिल हैं। ऐसे में आने वाले समय में कुछ और लोगों पर भी शिकंजा कस सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper