उत्तर प्रदेश

शासन द्वारा चलाये गये 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत डी0आई0जी0 मीरजापुर के निर्देशन में परिक्षेत्र के जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु जन-मानस को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक,   यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में 15,831 चालान से 23लाख 79हजार 900 रुपये शमन शुल्क की वसूली 

मिर्जापुर,शासन द्वारा विगत 17 जुलाई से चलाये गये 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आर.पी. सिंह के निर्देशन में परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत की गयी, जिसमें हजारों की संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए जागरुकता सन्देश घर से लेकर जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी सोंपी गयी। जिसमें परिक्षेत्र के 43 विद्यालयों के 3834 विद्यार्थिओं नें सड़क सुरक्षा जागरुकता विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति देकर यातायात नियमों के महत्व को समझाया। साथ ही छात्र- छात्राओं को स़ड़क सुरक्षा के नियमों का दृढ़ता से पालन कराने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
• वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कुल 12211 व्यक्तियों को जागरुक किया गया। एवं उनके विरुद्ध 443 चालान की कार्यवाही करते हुए 87,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के सम्बन्ध में कुल 11383 व्यक्तियों को जागरुक किया गया। एवं उनके विरुद्ध 619 चालान की कार्यवाही करते हुए 1,17,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• गलत दिशा में वाहन चलाने के सम्बन्ध में 11460 व्यक्तियों को जागरुक किया गया। एवं उनके विरुद्ध 830 चालान की कार्यवाही करते हुए 88,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• नशीला पदार्थ/शराब का सेवन कर वाहन चलाने के सम्बन्ध में 9451 व्यक्तियों को जागरुक किया गया। एवं उनके विरुद्ध 54 चालान की कार्यवाही करते हुए 2,34,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• निर्धारित गतिसीमा से अधिक गति में वाहन चलाने के सम्बन्ध में 111 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 1,08,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के सम्बन्ध में 1328 न्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 1,31,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• पुलिस कार्यालय परिसर में बिना हेल्मेट लगाकर आने पर कुल 157 कर्मियों का चालान किया गया।
• अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के सम्बन्ध में 113 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 61,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• शहरों के प्रमुख स्थलों पर अबैध रूप से खड़े वाहनों के सम्बन्ध में 994 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 92,500 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• दो पहिया वाहनों में लगे मोडिफाइड साइलेंसर के सम्बन्ध में 255 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 1,23,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• वाहनों में लगे अवैध हूटर/साइरन के सम्बन्ध में 153 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 2,10,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• प्रेशर हॉर्न के के सम्बन्ध में 314  व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 2,91,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• शीशों काली फिल्म के सम्बन्ध में 185 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 89,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• अबैध पार्किंग में खड़े वाहनों के सम्बन्ध में 1201 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 93,300 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• अवैध टैक्सी/टैम्पो/टैक्सी स्टैण्ड के सम्बन्ध में 195 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 65,000 रुपये शमन शुल्क बसूला गया।
• बिना नम्बर प्टेल, नम्बर प्लेट का विधिक आकार में न होना तथा हाई-सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के सम्बन्ध में 1956 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 1,70,100 रुपये एवं 992 चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए कुल 1,85,000 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
रवीन्द्र केसरी
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------