सोनभद्र में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-9-10) में छात्रों को आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण तक की निर्गत समय सारिणी

सोनभद्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र श्री गिरिजा शंकर ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-9-10) में छात्रों को आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण तक की निर्गत समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सुसंगत छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम योजना के क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद की पूर्वदशम कक्षाओं के छात्र-छात्राएं www.scholarship.up.gov.in पर आनलाईन आवेदन करेंगें, छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन करने एवं छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त सुसंगत कार्यवाही के लिए समय सारिणी निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 10 नवम्बर, 2023 तक तथा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाने की तिथि 22 नवम्बर, 2023 तक निर्धारित किया गया है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper