दो दिवसीय दौरे पर एनसीएल पहुंचे सचिव, कोयला मंत्रालय, एनसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन व हितधारकों के साथ की बैठक

सिंगरौली, सचिव – कोयला मंत्रालय, भारत सरकार श्री अमृत लाल मीणा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को एनसीएल, सिंगरौली पहुंचे। इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी, कार्यकारी निदेशकगण, सीवीओ एवं वरिष्ठ अधिकारीयों ने उनका स्वागत किया ।
शुक्रवार को सचिव कोयला मंत्रालय, भारत सरकार को एनसीएल एनसीएल के मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। साथ ही उन्होने इस अवसर पर ‘खनिक प्रतिमा’ पर माल्यार्पण किया। इस दौरान एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस पी सिंह, सीवीओ एनसीएल श्री सुमीत कुमार सिन्हा सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार श्री अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को सिंगरौली जिले के कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार, सिंगरौली के एसपी श्री यूसुफ कुरैशी व स्थानीय हितधारकों के साथ बैठक की। बैठक का विचार-विमर्श मोरवा विस्थापन, भूमि अधिग्रहण और विस्थापन पर केंद्रित था, जिसमें प्रबंधन, जिला प्रशासन, एवं हितग्राहियो ने विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव रखे । एनसीएल की जयंत और दुधिचुआ मेगा परियोजनाओं के आने वाले समय में विस्तार के लिए मोरवा विस्थापन महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कोयला सचिव ने एनसीएल के कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में प्रर्दशन एवं यहां की कार्य संस्कृति की सराहना भी की। बैठक में कोयला सचिव ने मोरवा के संबंध में कहा कि विभिन्न पहलूओं को ध्यान में रख कर सुविचारित व सुनियोजित ढंग से विस्थापन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
शनिवार को श्री अमृत लाल मीणा, सचिव कोयला मंत्रालय, भारत सरकार एनसीएल की विभिन्न खदानों, एफ़एमसी परियोजना आदि का निरीक्षण करेंगे व एनसीएल प्रबंधन, राइट्स एवं रेलवे अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही कोयला प्रेषण हेतु विकसित किए जा रहे नए रेल ट्रैक का भी निरीक्षण भी कर सकते हैं।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper