श्री गुरू नानक गल्र्स डिग्री कालेज में दिनांक 15 अप्रैल, 2024 को स्नातक एवं परास्नातक छात्राओं के लिए आपस में एक दूसरे के साथ ”समन्वय” कार्यक्रम 2024 का आयोजन

क्त अवसर पर स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष और प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राएं समारोह में एक साथ एकत्रित हुईं। समारोह का वातावरण जोश उत्साह और आनन्द से परिपूण हो गया।
कायक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 सुरभि जी0 गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलन और सभी छात्राओं के प्रति प्रेषित शुभकामनाओं के साथ हुआ। स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं को अंतिम वर्ष की छात्राओं के साथ रैम्प वाक के माध्यम से अपने टैलेन्ट को प्रदर्शित करने के साथ ही गीत गायन और नृत्य करने का अवसर मिला।
स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित श्डपेे थ्तमेीमत 2024श् प्रतियोगिता क्रमशः तीन चरणों ब्ंज ॅंसा त्वनदकए ज्ंसमदज त्वनदक और फनमेजपवद ।देूमत त्वनदक में सम्पन्न हुयी।
Award Name of Student Class
U.G. Miss Fresher SUPRIYA KUMARI B.A SEM II
1st Runner- Up BHAIRAVI B.A SEM II
2nd Runner- Up KHUSHI ARORA B.COM (HONS) SEM II

P.G. Miss Fresher GULAFSHA BANO M.A (EDUCATION) SEM II
1st Runner- Up SHAILJA TRIPATHI M.COM (COMMERCE) SEM II
2nd Runner- Up YUVIKA M.COM (COMMERCE) SEM II

उक्त तीनों चरणों से गुजरकर इसी तरह स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित श्डपेे ळछळ 2022श् के चुनाव के उपरान्त सफल प्रतिभागी छात्राओं का विवरण अग्रलिखित है
Miss GNG-
1St Runner Up-
2nd Runner Up-
उक्त समन्वय समारोह के अवसर पर स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम और तृतीय वर्ष की छात्राओं के स्वागत में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप् में उपस्थित प्रबन्धक मण्डल से सम्माननीय श्रीमती रबिन्दर कौर का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 सुरभि जी0 गर्ग द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर अन्तिम वर्ष की छात्राओं की उनके वर्ष भर के प्रदर्शन के आधार पर विविध श्रेणियों में पुरस्कार भी दिये गये जिसका विवरण इस प्रकार है-
Award U.G. (ARTS) P.G. (ARTS)
Miss GNG HARPREET KAUR MAHIMA YADAV
1st Runner- Up ANJITA GUPTA SHIPRA PANDEY
2nd Runner- Up PRAGATI SINGH ABHILEKHA PATEL
Best Student KHUSHI RAJPOOT, AYUSHI TRIPATHI APROOVA TIWARI SONALI RASTOGI AKASHINI KUSHWAHA
Talented Student ANKITA SINGH , AJITA GUPTA AYUSHI TIWARI , ANUSHKA TIWARI MANISHA SINGH PRIYA SINGH
Inspirational Character DEEPANSHI SAHU PINKI KUMARI KAJAL DUBEY ANJALI BHARATI
Dr. Kamla Bisht Memorial Award – for all-rounder student (Cash Prize -Rs. 5,000/- each) GARIMA PAL KOMAL, ANCHAL ABHILEKHA PATEL, UZMA KHATOON ANSHIKA VAISH, ARADHANA
Sr. Rajwansh Singh Ji Memorial Award -for highest scorer(Cash Prize -Rs. 5,000/- each) ANUSHKA SINGH B.COM:- NOOR KHAN
B.COM(HONS) AZRA SHAFIQUE
BBA :- SIMRAN GUPTA M.A(H.SCI):- MANISHA SINGH
M.A(EDU): SHIVANI SRIVAASTAVA M.COM(PURE) KAVERI SHUKAL
M.COM(APPLIED):- SHIVANI MISHRA

उपरोक्त सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये और कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या महोदया डा0 सुरभि जी0 गर्ग ने सभी छाात्राओं को जीवन में आर्शीवादी दृष्टिकोण के साथ निरन्तर उत्तरोत्तर उन्नति करने की प्रेरणा देने के साथ ही साथ सभी को जीवन में सफल होने एवं अनवरत् प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस तरह प्राचार्या महोदया के इन आशीर्वचनों के साथ ही उल्लासित वातावरण में समन्वय कार्यक्रम 2024 का समापन हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper