सिंगापुर में एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल के डा.अमित सक्सेना सम्मानित


बरेली , 04 अगस्त। एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल के लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.अमित सक्सेना ने अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ चिकित्सकों के बीच लाइव सर्जरी की। इसके लिए उन्हें नेशनल यूनिवर्सिटी हास्पिटल की ओर से सम्मानित किया गया। डा.सक्सेना ने इस सम्मान को गुडलाइफ हास्पिटल और बरेली के लोगों के सुपुर्द किया। अमेरिका की मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी बैक्टन डिकिंसन (बीडी) और सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम (एनयूएचएस) ने दो दिवसीय चौथी एपीएसी हार्निया लाइव मास्टर क्लास का आयोजन किया। 28 और 29 जुलाई को सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी हास्पिटल स्थित केटीपी एडवांस सर्जरी ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित इस मास्टर क्लास में लाइव आपरेशन के साथ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्र प्रकार के हार्निया के ट्रीटमेंट पर व्याख्यान दिए। इस अंतरराष्ट्रीय वर्कशाप में मलेशिया, जापान, श्रीलंका, इंग्लैंड, सिंगापुर, यूएई, दक्षिण अफ्रीका देशों के 30 से ज्यादा लैप्रोस्कोपिक सर्जन मौजूद रहे। इसमें हिंदुस्तान के विभिन्न प्रदेशों के आठ चिकित्सक शामिल हुए। एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल के लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.अमित सक्सेना ने बरेली के साथ प्रदेश का भी प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने वर्कशाप में विभिन्न प्रकार के हार्निया के आपरेशन किए। सभी चिकित्सकों ने उनकी प्रशंसा की। नेशनल यूनिवर्सिटी हास्पिटल ने डा.सक्सेना को बेस्ट सर्जरी स्किल के साथ सम्मानित किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper