सीमा हैदर ने फिर रचाई दूसरी शादी, दूसरे पति संग लिये सात फेरे; खूब मना जश्न

नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा (Sachin Meena)के साथ रह रही सीमा हैदर (Seema Haider)ने मंगलवार को अपनी शादी (Marriage)की पहली सालगिरह धूमधाम (anniversary fanfare)से मनाई। इस मौके पर सीमा और सचिन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। सीमा और सचिन का दावा है कि उन दोनों ने पिछले साल 12 मार्च को ही नेपाल में मुलाकात के दौरान एक मंदिर में शादी की थी जिसको आज पूरा एक साल हो गया है।

उसी शादी की सालगिरह मनाने के लिए मंगलवार को रबूपुरा में समारोह का आयोजन किया गया था। इसके लिए बाकायदा एक मंडप सजाया गया था। दुल्हन के लाल जोड़े में सीमा मंडप पहुंची थी उधर सचिन ने ग्रे कलर के कोट पैंट पहन रखे थे। पूरा समारोह एक शादी की तरह आयोजित किया गया। सचिन ने सीमा को हाथ पकड़कर वरमाला स्टेज पर चढ़ाया। दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई।

सीमा ने सचिन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए शगुन भेंट किया। इसके अलावा शादी की तमाम अन्य रस्में पूरी की गईं। इस मौके पर सीमा खुश नजर आ रही थी। उसने कहा कि वह आज बेहद खुश है। उसे आज वास्तव में लग रहा है कि उसकी शादी हुई है। सीमा ने भारत के लोगों और रीति रिवाजों को प्रशंसा की। समारोह के दौरान वकील एपी सिंह मौजूद थे।

मीडिया कर्मियों से बातचीत में सीमा ने हाल ही में लागू नागरिकता कानून की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने के दौरान पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर कस्बा रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के संपर्क में आई थी। नजदीकियां बढ़ने पर दोनों घंटों फोन पर बातचीत करने लगे। इसके बाद दोनों दो बार नेपाल में मिले।

बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान 12 मार्च को दोनों ने एक मंदिर में हिंदी रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली थी। बाद में सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आकर सचिन मीणा के साथ रबूपुरा में रहने लगी। पता चलने पर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं और जांच एजंसियों की देख रेख में हैं। यह मामला महीनों तक देश की मीडिया की में छाया रहा था।

सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ ‘दूसरी शादी’ ऐसे समय पर की है जब उसका पहला और पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बच्चों को वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। हाल ही में उसने सीमा हैदर और सचिन मीणा को कानूनी नोटिस भेजने की भी बात कही है। ऐसे में नई तस्वीरें को देख गुलाम हैदर का गुस्सा और भड़क सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper