उत्तर प्रदेश

सेमीखेड़ा चीनी मिल के पेराई सत्र का जिलाधिकारी ने किया विधिवत शुभारंभ

 

बरेली ,19 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कर कमलों द्वारा आज सेमीखेड़ा चीनी मिल 2023-24 के पेराई सत्र का शुभारम्भ विधिवत हवन पूजन,नारियल फोड़कर एवं मशीन का बटन दबाकर किया गया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर फीता काटकर वहां पर खड़े गन्ने के ट्रैकटर ट्राली व किसान को माला पहनाकर रवाना किया ।

जिलाधिकारी ने वहां पर स्थित गन्ने की तौल कर रहे कांटे को देखा जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल कर निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने सभी मशीनों को सुचारु पाया तथा व्यवस्थाएं भी उचित पायी।

जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबन्धक/गन्ना विभाग के अधिकारीगण को निर्देश दिये कि गन्ना किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए तथा चीनी मिल के अभियंता गण यह सुनिश्चित करें कि किसी तकनीकी खराबी के कारण चीनी मिल सत्र के मध्य में बंद ना हो इसके लिये समय-समय पर चीनी मिल की मशीनो आदि का परीक्षण करते रहें और व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखें।

इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक/सचिव सेमीखेड़ा चीनी मिल ज्योति मौर्या सहित अन्य चीनी मिल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------