उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों व विस्थापितों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कनहर सिंचाई परियोजना अमवार के विस्थापितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कनहर परियोजना के अधिकारियों व विस्थापित क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कनहर परियोजना के अधिकारियों और विस्थापित क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विस्थापित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर बिन्दुवार जानकारी ली, इस दौरान विस्थापित क्षेत्र के प्रतिनिधि द्वारा विस्थापित क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था हेतु विद्यालय संचालन की बात रखी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, विद्यालय संचालन की प्रक्रिया को प्रारंभ करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जायेगा। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने कनहर विस्थापित क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन हेतु स्थान चिन्हित कर माॅडल राशन की दुकान के निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कनहर विस्थापित क्षेत्र में बिजली की खंभों पर स्ट्रीट लाईटें लगाये जाने के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी दुद्धी को निर्देशित करते हुए कहा कि है अधिशासी अभियन्ता विद्युत से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने विस्थापित क्षेत्र में लोगो को अन्त्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी दुद्धी को निर्देशित करते हुए कहा कि दुद्धी तहसील क्षेत्र में अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों की पात्रता की जाॅच अभियान चलाकर करायी जाये, इस दौरान अपात्र अन्त्योदय के राशन कार्ड धारक पाये जाते हैं तो उनके राशन कार्ड को निरस्त करते हुए विस्थापित क्षेत्र के लोगों को अन्त्योदय कार्ड से लाभान्वित किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र में नियमानुसार आवश्यकता के अनुरूप सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाये, जिससे कि विस्थापित क्षेत्र के लोगों को शौचालय की समस्याओं का सामना न करना पड़ें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कनहर परियोजना क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कनहर विस्थापित क्षेत्र से सम्बन्धित जो भी समस्याएं हैं, उसका निराकरण सम्बन्धित अधिकारीगण ससमय सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री सुभाष चन्द्र यादव, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री सुरेश राय, अधिशासी अभियन्ता कनहर सिंचाई परियोजना श्री बिनोद कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper