सोनभद्र के खनिज बिक्री वैध प्रपत्र पर न करके सिर्फ ई-एम0एम0-11, ई-फार्म सी0 का विक्रय कर अनियमितता करने वाले पट्टाधारकों/लाइसेंसधारक के विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही

सोनभद्र,जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि कुछ खनन पट्टाधारकों तथा लाइसेंसधारकों द्वारा खनिज की बिक्री वैध प्रपत्र पर न करके सिर्फ ई-एम0एम0 11, ई0-फार्म सी0 का विक्रय कर प्रपत्र का दुरूपयोग किया जा रहा है। इस तरह की अनियमितता करने वाले लाईसेंस धारकों की निगरानी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है, इस प्रकार की अनियमितता करने वाले पट्टाधारक/लाइसेंसधारक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
---------------------------------------------------------------------------------------------------

