उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के थाना अनपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोटरसाईकिल चोरों के गिरोह के 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05मोटरसाइकिल व 01 अदद चाकू बरामद

सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे चोरी पर अंकुश लगाये जाने वाले अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11 मार्च को समय लगभग 07.15 बजे मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश बेचने के लिए ले जाते समय दुल्लापाथर मध्य प्रदेश बार्डर के पास से थाना अनपरा पुलिस द्वारा 04 शातिर चोर दीपू रावत पुत्र ददुन्ना रावत निवासी सरकारी स्कूल के पास कौवानाला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष,आकाश सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी बिछड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष,करन कुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी सिनेमा रोड थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष, रविशंकर पुत्र रामधनी गुप्ता निवासी संतोषी माता मंदिर के पास कौवानाला थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष को 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व पूर्व में चोरी की गयी 03 अदद मोटरसाइकिल (कुल 05 अदद मोटरसाइकिल) बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा दीपू रावत उपरोक्त के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-58/2024 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ के दौरान बताया गया कि तीन मोटरसाइकिल पहले की चोरी की हुयी थी जिसे छिपाकर बिछड़ी बस्ती एकान्त में रखे थे पुलिस को ले जाकर बरामद कराया गया उपरोक्त मोटर साइकिलो में वाहन एचएफडीलक्स को ककरी से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 56/2024 धारा 379 भादवि व वाहन होण्डा साइन परासी से चुराया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-57/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र