जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायत की वंदना योजना के चयन हेतु गठित समिति की बैठक की
बरेली, 25 मई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल नगर पालिका/नगर पंचायत की वंदना योजना के चयन हेतु गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो भी कार्य पूर्ण कराए जाएं उन्हें पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए तथा जिन नगर पंचायतों के मंदिरों में घाट बनाये जाये उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए तथा निरंतर उन घाटों की साफ-सफाई भी करायी जाए। उन्होने समस्त ई.ओ. को निर्देश दिये कि नगर पालिका/ग्राम पंचायतों में वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर तथा लाईटें अधिक से अधिक लगवायी जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त ई.ओ. को निर्देश दिये कि समस्त नगर पालिकाओं/ग्राम पंचायतों में वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व नालों की साफ-सफाई करा ली जाए तथा जिन जगहों पर वाटर लाकिंग ज्यादा होती है वहां पर वाटरिंग पम्प के माध्यम से पानी को निकाला जाए।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया कि नगर पंचायत सिरौली में संविदा कर्मियों का दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये संविदा कर्मियों का दो दिन के अन्दर वेतन देने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, ई0ओ0 सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट