सोनभद्र के थाना जुगैल पुलिस ने सुखलाल की हत्या में शामिल 02 फरार वांछित अभियुक्त गण को किया गिरफ्तार, भूत-प्रेत के टोटके की शंका में की गयी थी हत्या

सोनभद्र, सम्बन्धित प्रकरण में 21 अक्टूबर को आवेदिका मंती देवी पत्नी सुखलाल केवट निवासिनी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, सोनभद्र द्वारा अपने पति सुखलाल की 20 अक्टूबर को की गई हत्या के संबंध में विपक्षीगण बिन्दु केवट पुत्र जोखू केवट उम्र लगभग 35 वर्ष, देवान पुत्र जोखू उम्र लगभग 38 वर्ष,जोखू पुत्र स्व0 दिग्पाल उम्र लगभग 55 वर्ष, देवरजवा पत्नी जोखू केवट,पुतरिया पत्नी विन्दु केवट उम्र लगभग 32 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, के विरुद्ध थाना जुगैल पर मु0अ0सं0-75/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा इनमें से जोखू, पुतरिया तथा प्रकाश में आए ओझा बुद्धन केवट की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी थी तथा उक्त मुकदमा में वांछित 02 अभियुतक्तगण बिन्दु केवट पुत्र जोखू केवट उम्र लगभग 35 वर्ष देवरजवा उर्फ मनघुमनी पत्नी जोखू केवट उम्र लगभग 50 वर्ष को 26 अक्टूबर को समय लगभग प्रातः 6.00 बजे नेवारी वन चौकी के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त बिंदु की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बिंदु के घर के पीछे से बरामद किया गया अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय भेजा गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper