सोनभद्र के नगवां ब्लाक परिसर में अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासियों को वन अधिकारों की मान्यता के दिए गए पट्टे
सोनभद्र, उप जिलाधिकारी श्री निखिल यादव ने आज नगवां ब्लाक परिसर में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता के दृष्टिगत आज तहसील सदर के पात्र 115 लाभार्थियों को पट्टे का वितरण आज किया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता (अधिनियम 2006 नियम 2008) एवं संसोधन नियम-2012) के अन्तर्गत उनकी जीविका के साधन एवं खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुये उनके कब्जे की वन भूमि पर उन्हें पट्टे का अधिकार प्रदान किया गया है। इस दौरान सह संगठन मंत्री श्री आनन्द जी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भूमि की कई वर्षों से ग्रामीण जोताई-बुवाई कर रहे थे, लेकिन उस पर उनका लिखा-पढ़ी में कोई अधिकार नहीं था, जिससे कि उन्हें अनेक प्रकार की समस्याआंें का सामना करना पड़ता था, अब ग्रामीण जनों को इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें भूमि का अधिकार प्रमाण-पत्र का वितरण आज किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार राबर्ट्सगंज, समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र