सोनभद्र के प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी प्रथम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
सोनभद्र,8 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी प्रथम पर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।
ए आर पी हृदयेश कुमार सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को साक्षरता के महत्व पर समझाते हुए लोगों से कहा कि परिवर्तनशील दुनिया में साक्षरता को बढ़ावा देने से स्थायी और शांतिपूर्ण समाज की नींव का निर्माण करने और विकास के लिए अति आवश्यक है इसलिए अधिक से अधिक नागरिकों को साक्षर होना आवश्यक है।
साक्षरता उन्नति और विकास का कारक बनती है। पढ़ने-लिखने में सक्षम व्यक्ति साक्षर है जिसे ‘क, ख, ग’ का ज्ञान, भाषा की मर्यादा और सही-गलत में फर्क समझ में आता है।
साक्षरता विकास में सहायक तो है ही वहीं समाज में सम्मान भी दिलाता है। उपस्थित लोगों को साक्षरता के महत्व और लाभ के प्रति जागरूक कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद, राजेश, वीना रानी श्रीवास्तव, निर्मला देवी, सरिता देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र