सोनभद्र में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का सदर विधायक ने किया शुभारंम्भ

सोनभद्र । 8 सितंबर को सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेठिगांव निस्फ में सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह व ग्राम प्रधान नीलम त्रिपाठी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया।
उपस्थित ग्रामीणों के बीच अमृतकाल के पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई गयी उसके बाद कलश लेकर जूलूस व गाजे बाजे के साथ गांव में भ्रमण कर हर घर से विधायक ने मिट्टी एकत्र किया।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है। जो मिट्टी इकट्ठी हो रही है यह हमारी आपसी एकता को दर्शाती है।
कार्यक्रम मे मुख्यरुप से जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, ग्राम प्रधान नीलम त्रिपाठी, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश गिरी, रामचन्द्र तिवारी, हरिकृष्ण तिवारी, सीताराम मौर्या, बबुन्दर विश्वकर्मा, नागेश्वर तिवारी, बबलू केशरी, कुसुम मौर्या, मन्नी, दुर्गावती, उपेन्द्र मौर्या, शिल्पा तिवारी,सुरजनाथ, रामदेव, शिवशंकर, राजबली, अमरनाथ, मदन, रामजीवन,रवीन्द्र सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भागीदारी किया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper